(अपडेट) अरुणाचल : विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, 60 में 46 सीटें जीतीं

– कांग्रेस मात्र एक सीट पर दर्ज कर सकी जीत

– चुनाव में भाजपा को मिला 54.58 प्रतिशत वोट

इटानगर, 2 जून (हि.स.)। साठ सदस्यीय अरुणाचल विधानसभा के चुनावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा ने 46 सीटें जीत कर विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त कर लिया है। भाजपा ने अपनी पिछली जीत का रिकार्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है।

विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई और दाेपहर तक स्थिति काफी स्पष्ट हो गई। चुनाव आय़ोग ने सभी 60 सीटों के परिणाम जारी कर दिए हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट पर जीतकर दर्ज कर सकी है। इसके अलावा एनपीईपी ने पांच, पीपीए ने दो, एनसीपी ने तीन और तीन सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है। भाजपा लगातार दूसरी बार अपने बल पर स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज होने में सफल हो गयी है।

चुनाव परिणाम के अनुसार इस बार भाजपा को 54.58 प्रतिशत यानी 3,32,414 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 50.56 प्रतिशत यानी 33877 मत, एनसीपी को 10.43 प्रतिशत यानी 63630, नोटा 0.66 प्रतिशत यानी 4010 मत, एनपीईपी 16.11 प्रतिशत यानी 98.254, पीपीए 7.24 प्रतिशत यानी 44176 मत एवं अन्य 5.26 प्रतिशत यानी 32103 मत मिले हैं।

राज्यविधान सभा चुनाव का परिणाम इस प्रकार रहा।

पार्टी – जीत

भाजपा – 46

एनपीईपी – 5

एनसीपी – 3

पीपीए -2

कांग्रेस -1

निर्दलीय -3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *