नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान रेमल से प्रभावित पूर्वोत्तर के राज्यों में राहत कार्यों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की। रेमल से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी गए थे। वहां से आने के बाद आज उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आज सात बड़ी बैठकें करने वाले हैं। शनिवार के एग्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं।
अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के अगले 100 दिनों के कार्यक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री देश में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति और बड़े स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।