मुंबई, 02 जून (हि. स.)। कस्टम विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 10 किग्रा सोना और इलेक्ट्रानिक वस्तु जब्त कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।
कस्टम सूत्रों ने रविवार को बताया कि उनकी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश से यात्रा कर रहे यात्रियों पर लगातार निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कस्टम विभाग ने 20 मामलों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत 9.76 किलो सोना जब्त किया है। जब्त किए गए सोने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत 6.75 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में कस्टम विभाग ने 88 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। अब गिरफ्तारी के बाद इन चारों आरोपितों से सोना तस्करी मामले में पूछताछ की जा रही है।