आइजोल, 20 मई (हि.स.)। मिजोरम में एक चिन रेजिस्टेंस फोर्स (सीडीएफ) कैडर को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह गिरफ्तारी असम राइफल्स द्वारा मिजोरम के सियाहा जिले के तुईपांग गांव से की गई। गिरफ्तार कैडर गोला-बारूद और हथियार आदि ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने एक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया।
असम राइफल्स के सूत्रों ने आज बताया कि तुइपांग रोड चौराहा पर पहले से ही तैनात असम राइफल्स की मोबाइल चेक पोस्ट (एमवीसीपी) टीम द्वारा चेक पोस्ट पर उसके केनबो बाइक को रोका गया।
बाइक की ली गई तलाशी के दौरान उसके अंदर छुपाकर रखे गए 12 गेज शॉटगन कारतूस के 170 राउंड, चौदह बाओफेंग रेडियो सेट, सामरिक गियर और चौदह रेडियो सेट चार्जरों का एक केश मिला।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की जांच से पता चला कि वह सीडीएफ का सदस्य है। उसे भारत-म्यांमार सीमा के पार इन हथियारों को ले जाने का काम सौंपा गया था। जब्त किए गए सामानों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे तुईपांग थाना पुलिस को सौंप दिया गया।