कोरिया में जुलाई में होगा वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल
नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। दक्षिण कोरिया के महानगर डेगू में 5 से 7 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टीवल के लिए इंडिया ताइक्वांडो ने राजस्थान के झुंझुनूं स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी को भारतीय टीम के ट्रायल, कैंप और चयन का आयोजन करने की बडी जिम्मेदारी सौंपी है।
राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाडियों को इस कैंप में जगह दी जाएगी, जो 20 दिन के कठिन कैंप के बाद भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।
वर्ल्ड ताइक्वांडो से संबद्ध इंडिया ताइक्वांडो के महासचिव अमित धामल द्वारा इस संबंध में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के वाइस चांसलर डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल को आधिकारिक पत्र भेजा गया है।
यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबड़ेवाला व यूनिवर्सिटी अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस जिम्मेदारी के लिए इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर का आभार जताया है।
डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि ट्रायल, प्रशिक्षण व चयन कैंप के लिए कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डाॅ रामदर्शन फोगट, खेल विशेषज्ञ सतीश ढुल को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 दिन के कैंप के बाद 35 प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया जाएगा।