गुवाहाटी, 17 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए गुवाहाटी और बरपथार के बीच एक डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 से 21 मई तक दोनों दिशाओं में चार फेरों के लिए चलेगी। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यह ट्रेन दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा का एक विकल्प प्रदान करेगी।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने शुक्रवार को बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 07676 (बरपथार – गुवाहाटी) बरपथार से 05:15 बजे रवाना होकर उसी दिन गुवाहाटी 12:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन संख्या 07675 (गुवाहाटी – बरपथार) गुवाहाटी से 13:00 बजे रवाना होकर उसी दिन बरपथार 21:20 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान इस स्पेशल ट्रेन का मार्ग के प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव होगा।