दरंग (असम), 16 मई (हि.स.)। ओरांग राष्ट्रीय उद्यान गुरुवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इस अवधि के दौरान जीप और हाथी सफारी भी बंद रहेंगे। प्रत्येक वर्ष मानसून के कारण इस समय में उद्यान को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।
बरसात के दिनों में वन्य प्राणियों के लिए पार्क के कई हिस्सों में जाना बंद हो जाता है, जिस कारण उनके लिए जगह कम पड़ जाते हैं। ऐसे में वन्य प्राणी उद्यान के अंदर ऊंचे स्थानों पर आ जाते हैं। इस मौसम में पर्यटकों के आने से वन्य प्राणियों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उद्यान को बंद कर दिया जाता है।
ज्ञात हो कि उद्यान में 125 गैंडे, 26 बाघ, हाथी, हिरण और विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां हैं।