लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान

कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को हुए मतदान के दौरान 80.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पूर्व बर्दवान निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 82.85 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बोलपुर में 82.66 प्रतिशत, बीरभूम में 81.91 प्रतिशत, राणाघाट में 81.87 प्रतिशत, बर्दवान-दुर्गापुर में 80.72 प्रतिशत, कृष्णानगर में 80.65 प्रतिशत, बहरमपुर में 77.54 प्रतिशत और आसनसोल में 73.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कुल एक करोड़ 45 लाख 30 हजार 17 मतदाता थे, जिनमें से 73 लाख 84 हजार 356 पुरुष, 71 लाख 45 लाख 379 महिलाएं और 282 तीसरे लिंग के मतदाता थे। 15 हजार 507 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

इस चरण में जहां, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और यूसुफ पठान, भाजपा के एसएस अहलूवालिया और दिलीप घोष जैसे स्टार कैंडिडेट्स के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।

प्रवासी श्रमिकों, पेयजल आपूर्ति और उद्योग धंधों के बंद होने समेत नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) मुख्य मुद्दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इन सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कई रैलियां एवं रोड शो किए थे।

लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बहरमपुर से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले तीन दशकों से उनका गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर उनके दबदबे की परीक्षा होने वाली है। इस सीट पर तृणमूल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *