वाराणसी, 14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार को देश के दिग्गज नेता वाराणसी पहुंच गए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अन्य नेता प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले ही कलक्ट्रेट पहुंच चुके हैं।
यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने इन नेताओं की अगवानी की। गृहमंत्री अमित शाह व्यवस्था पर नजर जमाए रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही नामांकन स्थल पर आएंगे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। काशी पवित्र स्थान है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। देश को उनकी जरूरत है। भारत विश्व स्तर पर एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है।