बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स में करीब 1,000 अंक की छलांग

– निवेशकों ने 1 दिन में की 99 हजार करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन दिन के पहले सत्र में शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट का शिकार हो गया। बाद में खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से शेयर बाजार रिकवरी करके हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में करीब 1 हजार अंक की छलांग लगाई। इसी तरह निफ्टी भी निचले स्तर से 300 अंक से अधिक उछलने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान मेटल, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 397.55 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 396.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 99 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,086 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,780 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,176 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,294 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 915 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,831 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 187.82 अंक की कमजोरी के साथ 72,476.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह सूचकांक पहले डेढ़ घंटे के कारोबार में ही 798.46 अंक टूट कर 71,866.01 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक निचले स्तर से 997.55 अंक उछल कर 199.09 अंक की बढ़त के साथ 72,863.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 111.66 अंक की तेजी के साथ 72,776.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 27.25 अंक की गिरावट के साथ 22,027.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण यह सूचकांक 234.15 अंक लुढ़क कर 21,821.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आने लगी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक निचले स्तर से 310.60 अंक की रिकवरी करके 76.45 अंक की मजबूती के साथ 22,131.65 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 48.85 अंक की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 5.61 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 3.90 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.13 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 3.11 प्रतिशत और अडाणी एंटरप्राइज 2.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 8.30 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.90 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 1.82 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.29 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *