त्रिपुरा के अंबासा मे पीने की पानी की किल्लत, निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

अगरतला, 13 मई: पीने के पानी की समस्या से निवासी परेशान हैं। अंबासा विधानसभा के पैजाबाड़ी निवासियों ने लंबे समय से इस समस्या का समाधान नहीं होने पर पीने के पानी की मांग को लेकर जाहरनगर बीएसएफ कैंप से सटे इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जाम लगने से यातायात ठप हो गया।

निवासियों की शिकायत है कि अंबासा विधानसभा अंतर्गत पैजाबाड़ी के रहवासी पिछले दो माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में स्थानीय पंचायत को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गयी। इसलिए आज सुबह उन्होंने पीने के पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने की खबर सुनते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घेराव करने वालों से बात की और आश्वासन दिया कि पेयजल की समस्या का समाधान किया जायेगा। उस आश्वासन के आधार पर, उन्होंने सड़क जाम वापस ले ली।