नड्डा का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- भाजपा के संविधान में उम्र को लेकर कोई व्यवस्था नहीं

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी मुग़ालते में न रहे। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब प्रधानमंत्री मोदी की उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जनता जानती है मोदी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है। मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे। विपक्ष खुश न हों, कोई मुग़ालता ना पाले। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।

नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है, “आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही, भारत को मज़बूत बनायेगा तो मोदी ही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *