अगरतला, 8 मई: त्रिपुरा में आज कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पूरी गरिमा के साथ मनाई जा रही है। इस दिन सुबह छह बजे मुख्य कार्यक्रम रवीन्द्र कानन में मनाया गया. सूचना एवं संस्कृति विभाग के सचिव डाॅ. प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने कविगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच, चंदानीर की पहल पर हर साल की तरह इस साल भी सुबह 6.30 बजे रवींद्र भवन परिसर में कवि प्रणाम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर खुदीराम बोस इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है. इसके अलावा रवीन्द्र जयंती के अवसर पर बंगाली सांस्कृतिक मंडल की ओर से उमाकांत स्कूल के सामने प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस दिन सूचना एवं संस्कृति विभाग के सचिव मो. प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने कहा, त्रिपुरा सूचना एवं संस्कृति विभाग की पहल के तहत कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनाई जा रही है। कविगुरु की जयंती प्रदेश सहित पूरे देश में सम्मानपूर्वक मनाई जा रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रवींद्रनाथ टैगोर को याद करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सुबह में रवीन्द्र कानन प्रभाती कवि प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा शाम को रवीन्द्र शताब्दी भवन में एक और कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.