भारत रत्न संघ महासचिव की हत्या में एक और गिरफ्तार

अगरतला, 6 मई: भारत रत्न संघ के महासचिव की हत्या के मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने बीर चक्र घोष को गिरफ्तार किया है। उसे निगो माफिया के नाम से जाना जाता है. उन्हें कोलकाता के मुकुंदपुर से गिरफ्तार कर आज अगरतला लाया गया.

मालूम हो कि भारत रत्न संघ के महासचिव की हत्या के मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. अगरतला के शालबागान हटिपारा में दुर्गा प्रसन्न देव की हत्या के मामले में वीर चक्र घोष को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। रविवार दोपहर एयरपोर्ट पुलिस की एक टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से बीरचंद्र घोष को गिरफ्तार कर लिया.

संयोगवश, गिरफ्तार वीरचक्र घोष (46) का घर उषाबाजार चिनैहानी इलाके में है। उसे निगो माफिया के नाम से भी जाना जाता है. भारत रत्न संघ क्लब के सचिव दुर्गा प्रसन्न देव उर्फ ​​विक्की की मंगलवार शाम शालबागान हाथीपाड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद बीर चक्र घोष कलकत्ता भाग गये। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद कल उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *