अगरतला, 29 अप्रैल : गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में अगरतला रेलवे स्टेशन से स्कॉच की 345 बोतलें बरामद कीं. जब्त एस्कोफ की बाजार कीमत लगभग 1 लाख 72 हजार 500 टका होगी।राज्य के बाहर के चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
घटना की जानकारी के मुताबिक खबर मिली थी कि राज्य के बाहर से चार युवक नशीली दवाएं लेकर अगरतला रेलवे स्टेशन पर आएंगे. उस सूचना के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान एस्कोफ की 345 बोतलें बरामद की गईं। राज्य के बाहर के चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. आज उन्हें पुलिस रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट को सौंप दिया गया है. जब्त एस्कोफ की बाजार कीमत लगभग 1 लाख 72 हजार 500 टका होगी।
यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बिहार के रहने वाले उमा शंकर सिंह (30), अभिषेक कुमार (24), विजेंद्र कुमार (25) और निकेश कुमार (19) शामिल हैं।