भाजपा का घोषणा पत्र भारत को विकसित, आत्‍मनिर्भर और नया बनाने की गारंटी- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली २८ अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले दशक के दौरान राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासन में राष्‍ट्र की वैश्विक छवि में महत्‍वपूर्ण बदलाव हुआ है।

गुजरात के आणंद जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्‍ट्र बनाने की भारत की यात्रा को कोई बाहरी ताकत नहीं रोक सकती।

इससे पहले श्री राजनाथ सिंह ने अहमदाबाद में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र भारत को विकसित, आत्‍मनिर्भर और नया बनाने की गारंटी है।

उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उन्‍होंने अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा धन, प्रशासन और मानव संसाधन का दुरुपयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *