अगरतला, 25 अप्रैल: उदयपुर नारायण कॉलोनी मस्जिद क्षेत्र के लोग पिछले चार महीनों से पीने के पानी की कमी से जूझ रहे हैं। आखिरकार आज सुबह प्रमिला वाहिनी ने विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया.
मालूम हो कि उदयपुर किला विधानसभा अंतर्गत राजनगर ग्राम पंचायत के बाराटिला क्षेत्र के लोग पिछले चार माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं और पानी के समाधान के लिए न तो स्थानीय पंचायत और न ही क्षेत्र का मुखिया आगे आया है संकट। स्थानीय ग्राम पंचायत से लेकर किल्ला आरडी ब्लॉक और यहां तक कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए आगे आने के लिए कई बार कहा गया लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल देखने को नहीं मिली.
इसलिए गुरुवार को उदयपुर बाराटिला इलाके के लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर यातायात ठप हो गया. घटना की खबर मिलते ही जुलूस के अधिकारी दौड़ पड़े और उन्होंने घेराबंदी करने वालों से बात की। सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उस इलाके की सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. उस आश्वासन के आधार पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम वापस ले लिया.