नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर जलपाईगुड़ी के झुमुर में चुनावी-जनसभा को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली ०७ अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी प्रखंड के झुमुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर अन्‍य नेताओं के साथ जलपाईगुड़ी के भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. जयंत रॉय, अलीपुरद्वार से भाजपा उम्‍मीदवार मनोज टिग्‍गा और दार्जलिंग से उम्‍मीदवार राजू बिस्‍ता भी उपस्थित रहेंगे।

वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है। इस महीने की 4 तारीख को उन्‍होंने कूच बिहार के रासलीला मैदान में जनसभा की थी।