अगरतला, 28 मार्च : पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिए दाखिल सभी नौ नामांकन वैध हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्वाची पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा, इस दिन, भाजपा के पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट के उम्मीदवार बिप्लप कुमार देव, सतरामनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के उम्मीदवार दीपक मजूमदार और कांग्रेस के पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट के उम्मीदवार आशीष कुमार साहा ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
1- त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा में पहले से ही बहुजन मुक्ति पार्टी के ब्रजलाल देबनाथ, स्वतंत्र उम्मीदवार रामेंद्र रियात, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अर्णव रॉय, स्वतंत्र उम्मीदवार बलराम देबवर्मा, स्वतंत्र उम्मीदवार (पूर्व भाजपा) मिलनपाड़ा मुरासिंघ, अमारा बंगाली पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र। गौरी शंकर नंदी, एसयूसीआई (सी) उम्मीदवार अरुण कुमार भौमिक ने नामांकन पत्र जमा किया है।
इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि आज सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू हो गया है. जांच के बाद उन्होंने कहा कि जमा किये गये सभी नौ नामांकन वैध हैं.