नई दिल्ली ०४ फ़ेरबरुआरी : चिली के मध्य भाग में घनी आबादी वाले इलाके के आसपास जंगल में लगी भीषण आग के कारण करीब 51 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग 1100 घरों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिच ने अपने राष्ट्रीय संबोधन में कहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। उन्होंने कहा है कि वल्पराइसो क्षेत्र में चार स्थानों पर आग जल रही हैं और अग्निशमन कर्मियों को इन खतरनाक इलाकों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। राष्ट्रपति बोरिच ने अपने देशवासियों से बचाव-कर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है।
अधिकारियों का कहना है कि किल्पोए और विला एलेमाना शहरों के पास शुक्रवार से लगी आग से कम से कम 8,000 हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है।