बेटी को स्कूल भेजते समय पिता  अपहरण

अगरतला, 30 जनवरी: आज सुबह बेटी को स्कूल भेजते वक्त पिता अचानक गायब हो गए। बाद में पत्नी को दूसरे नंबर से फोन आया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी है. घटना के बाद उसके परिजन दौड़े और अमतली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.

अपहृत व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि आज सुबह अमतली थाना अंतर्गत डुकली इचाबाजार कबुरटीला के शुबोजीत सूत्रधर लड़की को कार से रानीरखमार स्थित मोनफोर्ट स्कूल भेजने गये थे. वहां से वह अचानक गायब हो गया. बाद में उनकी पत्नी को दूसरे नंबर से फोन आया कि शुबोजीत का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी है. उसके परिजन दौड़कर अमतली थाने पहुंचे। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.