प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में कोदंडरामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की, राम सेतु के निर्माण स्‍थल अरिचल मुनाई भी गए

नई दिल्ली २१ जनुअरी : प्रधानमंत्री ने इस स्थान पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज भी फहराया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। श्री मोदी ने कोदंड रामास्वामी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।

प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से रामेश्वरम से मदुरै पहुँचे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और भाजपा के पदाधिकारी मदुरै हवाई अड्डे पर मौजूद थे।