अयोध्या में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए व्‍यापक प्रबंध

नई दिल्ली २१ जनुअरी : अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अब 28 घंटे से भी कम समय रह गया है और पूरी अयोध्या भक्ति भावना से भरी हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल अयोध्या पहुंचने से पहले तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसके चलते अयोध्‍या और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।