अगरतला, 22 दिसंबर : संसद सत्र से 146 विपक्षी सांसदों को बाहर निकाले जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष देशभर में प्रदर्शन कर रहा है. इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने भी आज लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया. इस दिन राज्य कांग्रेस भवन से एक विरोध जुलूस निकला और शहर की विभिन्न सड़कों का चक्कर लगाया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने 146 सांसदों को संसद से निष्कासित किये जाने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, संसद को खाली करना ऐतिहासिक रूप से निंदनीय घटना है. इस असंवैधानिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य विपक्ष को चुप कराना है. इस घटना के विरोध में विपक्ष ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया है. इस घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी भी राज्य में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि खाली संसद में जनहित के खिलाफ विभिन्न विधेयकों के पारित होने पर देश की जनता विरोध करेगी. सत्तारूढ़ दल संसदीय लोकतंत्र में विपक्षी दल की उपस्थिति को मिटाने की कोशिश कर रहा है।