अगरतला, 20 दिसंबर: बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पारदर्शी भर्ती नीति के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को नौकरियां दी जाती हैं। सहकारिता मंत्री शुक्ला चरण नोयातिया ने आज अगरतला पैलेस कंपाउंड में त्रिपुरा सरकार के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में यह बात कही। इस दिन सहकारिता मंत्री ने सहकारिता विभाग के 52 और अल्पसंख्यक विभाग के 05 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
आज के दिन उन्होंने कहा, देश को प्रगति की ओर ले जाने के गृह मंत्री अमित शाह के अथक प्रयास विफल हो रहे हैं। साथ ही गांव को आर्थिक रूप से भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उनके मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था और समाज को विकसित करने में सहकारिता विभाग की अहम भूमिका है.