नई दिल्ली १० दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत @ 2047: युवाओं की आवाज का शुभारंभ करेंगे। इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए विचार साझा करने के वास्ते युवाओं को एक मंच प्रदान करना है। श्री मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थान प्रमुखों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे। विकसित भारत का उद्देश्य देश को उसकी स्वतंत्रता के एक सौवें वर्ष यानी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमे अन्य बातों के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलू शामिल हैं।
नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रधानमंत्री, विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए देश के युवाओं के विचार जानने के वास्ते इस अभियान की शुरूआत करेंगे। श्री सुब्रमण्यम ने बताया कि विद्यार्थियों के विचारों को विकसित भारत के दृष्टिकोण में सम्मिलित किया जायेगा।