असम के मुख्‍यमंत्री हिमन्‍ता बिस्‍व सरमा ने कहा कि राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति में सुधार से अपराध दर में बडी कमी आई है

नई दिल्ली ०६ दिसंबर : असम के मुख्‍यमंत्री हिमन्‍ता बिस्‍व सरमा ने कहा कि राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति में सुधार से अपराध दर में बडी कमी आई है और दोषी करार देने की दर में शत-प्रतिशत से भी अधिक बढ़ोतरी हुई है। गुवाहाटी में संवाददाताओं को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में संज्ञेय अपराध के मामलों की संख्‍या लगभग 48 प्रतिशत गिरकर 2022 में करीब 69 हजार हो गई। यह संख्‍या 2021 में एक लाख 33 हजार से अधिक थी। श्री सरमा ने बताया कि महिलाओं और बच्‍चों के प्रति अपराध दर में 51 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। उन्‍होंने कहा कि ये आंकड़े पुलिस में कई सुधारकर अपराधों से निपटने में राज्‍य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।