नई दिल्ली 29 नवंबर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से महाराष्ट्र की चार दिन की यात्रा पर रहेंगी। वे पुणे के पास लोनावला में कैवल्य धाम के शताब्दी वर्ष के सिलसिले में स्कूली शिक्षा प्रणाली से योग को जोड़ने के बारे में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगीं। राष्ट्रपति शाम को खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उनके सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भाग लेंगी।
कल राष्ट्रपति मुर्मु खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें प्रशिक्षण कार्यक्रम की पासिंग आउट परेड का निरिक्षण करेंगी । वे पांचवीं बटालियन के भवन का शिलान्यास भी करेंगी। शुक्रवार को वे पुणे में शसस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज को सैन्य उत्कृष्टता का राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करेंगी। इसी दिन राष्ट्रपति कम्प्यूटेशनल मैडिसिन के सशस्त्र सेना केंद्र – प्रज्ञा का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगी। शुक्रवार को ही राष्ट्रपति नागपुर में सरकारी मैडिकल कॉलेज की प्लैटिनम जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी। दो दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मु राष्ट्र संत तुकाडो जी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।