नई दिल्ली 23 नवंबर: केंद्र सरकार डीपफेक से निपटने के लिए नियम जारी करेगा। डीपफेक लोकतंत्र व समाज के लिए नए खतरे पैदा करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि डीपफेक से निपटने, समाज के विश्वास को मजबूत करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उन्होंने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोगों, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही कंपनियों और डीपफेक से निपटने वाले विशेषज्ञों के साथ बैठक की है। बैठक में सभी इस बात पर सहमत थे कि डीपफेक को विनियमित किए जाने के लिए चार स्तंभों की जरूरत है।
इन स्तंभों में डीपफेक की पहचान करना, गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकना, रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।