नई दिल्ली 23 नवंबर: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान अंतिम चरण में है। घटना स्थल पर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीमें तैयार हैं। आपातकालीन स्थिति में श्रमिकों को हवाई मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकता है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। वहीं, केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी.के सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि बचाव कार्यों में यदि किसी प्रकार की अड़चन नहीं आती तो श्रमिकों के आज ही बाहर निकलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि 12 नवम्बर को सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से में भूस्खलन होने के कारण ये 41 श्रमिक सुरंग के भीतर फंसे हैं।