अगरतला, 22 नवंबर: त्रिपुरा में “इंडीया” गठबंधन में दरारें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव सीपीएम अकेले दम पर लड़ेगी. आज पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार दिवंगत वासुदेव आचार्य की स्मृति सभा में गये और दो टूक शब्दों में यह बात कही. साफ कहें तो तेईसवीं विधानसभा चुनाव में दुश्मन और दोस्त की पहचान हो गयी है. इसलिए हमें लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए अपनी कमर मजबूत करनी होगी।
इस दिन माणिक सरकार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सीपीएम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए आपको खुद पर विश्वास करना होगा और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए अकेले ही लड़ना होगा।
उनके मुताबिक, त्रिपुरा की जनता लगातार बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़का रही है. इसलिए हमें लोकसभा चुनाव में त्रिपुरा की दो सीटों पर अकेले लड़ने की मानसिकता के साथ आगे आना होगा।