रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत-ऑस्‍ट्रेलिया आज नई दिल्‍ली में दूसरी टू-प्‍लस-टू रक्षा और विदेश मंत्रिस्‍तरीय वार्ता करेंगे

नई दिल्ली 20 नवंबर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नई दिल्ली में आज ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्‍लस टू वार्ता करेंगे। बैठक में सामरिक, रक्षा और सुरक्षा संबंधी विषयों पर व्‍यापक चर्चा होने की आशा है।

मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों को शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का श्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

डॉ. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा के लिए 21 नवंबर को 14वीं विदेश मंत्रिस्तरीय फ्रेमवर्क वार्ता करेंगे।