नई दिल्ली 15 नवंबर: भारत और अमरीका ने गतिशील स्टार्ट-अप तंत्र और विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों को जोड़ने के आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। नवाचार-तंत्र को आपसी सहयोग के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए अमरीका की चार दिनों की यात्रा पर गए भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नये एक्स ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि आशय पत्र से सकारात्मक रूप से आर्थिक गतिविधि, निवेश आकर्षित करना और रोजगार का सृजन संभव हो सकेगा। श्री गोयल ने अमरीकी मंत्री जीना रायमुंडो के साथ आईपीएचई-समृद्धि के लिये भारत प्रशांत आर्थिक ढाँचा मंत्री स्तरीय द्विपक्षीय बैठक से अलग भारत-अमरीका के बीच बढ़ रहे वाणिज्यिक सहयोग और व्यापार संबंधित कार्य पर चर्चा की गई।
वर्तमान यात्रा के दौरान भारत और अमरीका ने मिलकर तथा अन्य समृद्धि के लिये भारत प्रशांत आर्थिक ढाँचे से संबंधित 12 भागीदारों ने आईपीएचई आपूर्ति श्रृंखला के लचीले समझौते पर हस्ताक्षर किये। श्री गोयल ने कहा इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला मजबूत और सशक्त बनेगी। भारत और अमरीका आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित आईपीईएफ की लचीली भागीदारी में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, फिजी, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यू न्यूजीलैड्स, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम समेत 14 देश शामिल हैं।