नई दिल्ली 14 नवंबर: केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत पूरे विश्व के लिए पसंदीदा निवेश स्थल है। सन फ्रांसिस्को में भारत-अमरीका रणनीतिक भागीदारी फोरम में निवेशक विचार-विमर्श के दौरान श्री गोयल ने भारत में जनसांख्यिकीय लाभ, विनिर्माण क्षमताओं और अनुकूल कारोबारी माहौल का उल्लेख करते हुए निवेशकों के लिए लाभप्रद अवसरों को रेखांकित किया।
श्री गोयल ने सन फ्रांसिस्को में दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के वाणिज्य मंत्रियों के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। उन्होंने अमरीका की व्यापार प्रतिनिधि से भी मुलाकात की। वे अमरीका के वाणिज्य मंत्री जिना रायमोंडो से भी मिलेंगे। श्री गोयल अमरीका की चार दिन की यात्रा पर हैं।