पूर्व जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के लिए सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से माँगी मंजूरी

नई दिल्ली 13 नवंबर: केन्‍द्रीय अन्वेषण ब्‍यूरों – सीबीआई ने पूर्व जेल मंत्री सत्‍येन्‍द्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए उपराज्‍यपाल वी.के.सक्‍सेना की मंजूरी मांगी है। श्री जैन के खिलाफ सुकेश चन्‍द्रशेखर सहित हाई-प्रोफाइल कैदियों से, जेल में सुविधाएँ उपलब्‍ध कराने के लिए, करोड़ों रुपये की कथित वसूली का आरोप है

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली की जेलों में जेल अधिकारियों और अन्‍य सहयोगियों की मदद से बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार और वसूली रैकेट चलाया जा रहा था। राज्यपाल को लिखे पत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि सत्‍येन्‍द्र जैन ने कथित रूप से सुकेश चन्‍द्रशेखर से वर्ष 2018-21 के दौरान 10 करोड़ रुपये प्राप्‍त किए। सुकेश चन्‍द्रशेखर धनशोधन और धोखाधड़ी के मामलें में दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में क़ैद है।