स्‍वतंत्र और नियम-आधारित हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी ज़रूरीः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली 10 नवंबर: नई दिल्‍ली में भारत और अमरीका के बीच 5वाँ टू-प्‍लस-टू मंत्रि‍स्‍तरीय संवाद शुरू हो गया है और यह अभी जारी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ आयोजित संवाद की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं।

इस मौक़े पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि भारत और अमरीका के द्विपक्षीय संबंधों में व्‍यापाक विस्‍तार हुआ है तथा रक्षा, सुरक्षा और खुफिया सहयोग पहले से और भी मजबूत हुआ है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी स्‍वतंत्र और नियम आधारित हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि रक्षा का विषय द्विपक्षीय संबंध के सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण स्‍तंभों में एक है। विभिन्‍न भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों को महत्‍वपूर्ण और दीर्घावधि के मुद्दों पर विशेष ध्‍यान देना होगा।