मानव तस्‍करी मामले में एनआईए की दस राज्‍यों में छापेमारी

नई दिल्ली 8 नवंबर: राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मानव तस्‍करी मामले में दस राज्‍यों में छापे मार रही है। ये छापे त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुद्दुचेरी, राजस्‍थान और जम्‍मू-कश्‍मीर में मारे जा रहे हैं।  

राष्ट्रीय जांच एजेंसी – एनआईए के अधिकारी आज तमिलनाडु में कई जगहों पर मानव तस्करी मामले में छापेमारी कर रहे हैं। उसी जांच के सिलसिले में चेंगलपेट जिले में अधिक समय तक रहने वाले बांग्लादेश के श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है। 

निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रुकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने त्रिपुरा के पते पर फर्जी आधार पहचान पत्र बनवाया था। इस मामले में अन्य लोगों की तलाश और जांच अभी भी जारी है।