देश के प्रधानमंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया

नई दिल्ली 7 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए बजट को पांच गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण, भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। साथ ही, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मातृभाषा में ही उपलब्ध कराई जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 80 हज़ार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबी हटाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है, जबकि, कांग्रेस के लिए गरीबी हटाओ सिर्फ एक नारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *