बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय 10 नवम्‍बर तक के लिए बंद

नई दिल्ली ०५ नवंबर : प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवम्‍बर तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि कक्षा छठी से बारहवी तक ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 10.00 बजे दिल्‍ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 दर्ज किया गया।