नई दिल्ली 31 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम को एक मध्यस्थ पंचाट ने टाटा मोटर्स को 766 करोड़ रुपये के हर्जाने का भुगतान करने के लिए कहा है। सिंगूर में कार बनाने की फैक्ट्री लगाने के संबंध में टाटा मोटर्स को हुए नुकसान के एवज में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम को यह रकम देने के लिए कहा गया है।
अक्टूबर 2008 में जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण टाटा मोटर्स को सिंगूर से अपना प्लांट गुजरात के सानंद ले जाना पडा था। तब तक टाटा मोटर्स सिंगूर में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक लगा चुकी थी।
इस मामले में हुई कानूनी कार्यवाही के सिलसिले में हुए खर्च के एवज में भी टाटा मोटर्स को पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम से एक करोड़ रुपये लेने का हक है। मालूम हो कि जून 2010 में टाटा मोटर्स ने सानंद में नैनो कार की नई फैक्ट्री शुरू की थी।