नई दिल्ली २८ अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। श्री शाह आज छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और वहां से जबलपुर तथा भोपाल रवाना होंगे। यात्रा के दौरान श्री शाह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे तथा चुनाव संबंधी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
यात्रा के पहले दिन वह छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में, श्री शाह जबलपुर में एक बैठक में शामिल होंगे तथा भोपाल और नर्मदापुरम क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन श्री शाह सागर, रीवा और शहडोल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बाद में वह उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। श्री शाह एक रोड शो में भी शामिल होंगे। 30 अक्टूबर को श्री शाह इंदौर और ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।