भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर प्रगति इजरायल पर हमास के हमले का कारण बना: अमरिका

नई दिल्ली 26 अक्टूबर: अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर प्रगति इजरायल पर हमास के हमले का एक कारण हो सकता है। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्‍हें इस बात का यकीन है कि हमास ने इजरायल पर यह हमला दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे की महत्‍वाकांक्षी योजना की घोषणा के बाद किया है। इस गलियारे से समूचा क्षेत्र रेल और सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। श्री बाइडन वाशिंगटन में ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीस के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनका यह विश्‍लेषण अपनी समझ पर आधारित है और इसके लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है। पिछले एक सप्ताह में श्री बाइडन ने दूसरी बार यह बात कही है कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे के चलते हमास ने इजराइल पर हमला किया है।