प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली 26 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम गोवा पहुंचेगें जहां वे मडगांव में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वे खेलों में हिस्‍सा लेने वाले एथलीटों को संबोधित भी करेंगे। राष्‍ट्रीय खेल गोवा में पहली बार हो रहे हैं। यह खेल 9 नवम्‍बर को सम्‍पन्‍न होंगे। इनमें देशभर के दस हजार से अधिक एथलीट, 28 स्‍थानों पर 43 स्पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे।

राष्‍ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों में लगभग 500 विद्यार्थी भी होंगे। अरुणाचल प्रदेश, असम और ओडिशा के खेल मंत्री भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।