थल सेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा – भारतीय सेना आत्‍मनिर्भर बनने के लिए आयात पर निर्भरता कम कर रही है

नई दिल्ली 26 अक्टूबर: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि भारतीय सेना आयात निर्भरता को अधिक से अधिक सीमित कर रही है ताकि आत्‍म निर्भर बना जा सके। नई दिल्‍ली में चाणक्‍य डिफेंस डायलॉग पूर्वावलोकन कार्यक्रम में सेनाध्‍यक्ष ने कहा कि रक्षा बलों ने आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना सेना से उम्‍मीदों के अनुरूप किया है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि सेना ने परिवर्तन के पांच महत्‍वपूर्ण स्‍तम्‍भों को परिभाषित किया है, जिनमें सेना का पुनर्गठन, आधुनिकीकरण, प्रौद्योगिकी, संचार प्रणाली और कामकाज को बेहतर बनाना, समन्‍वय और एकीकरण तथा मानव संसाधन प्रबंधन शामिल हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस मोर्चे पर अच्छी प्रगति हो रही है।