एक राष्‍ट्र-एक चुनाव समिति की दूसरी बैठक आज शाम नई दिल्ली में होगी

नई दिल्ली 25 अक्टूबर: एक राष्‍ट्र-एक चुनाव समिति की दूसरी बैठक आज शाम नई दिल्‍ली में होगी। पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में आठ सदस्‍यों की समिति लोकसभा और राज्‍यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे की जांच करेगी। समिति भारत के संविधान के अंतर्गत वर्तमान ढांचे और अन्‍य संवैधानिक प्रावधानों के मद्देनजर सिफारिशें करेगी। समिति इस आशय के लिए संविधान में संशोधनों की राज्‍यों द्वारा पुष्टि करने की आवश्‍यकता पर भी विचार करेगी।