भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की

नई दिल्ली २२ अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में करीमनगर सीट से बंदी संजय कुमार, गोशमहल सीट से टी. राजा सिंह, बेलमपल्‍ली सीट से अमराजुला श्रीदेवी, जगतियाल से डॉ. बोगा स्रावनी, रामागुण्‍डम सीट से कुंदुला संध्‍या रानी के नाम शामिल हैं। पायल शंकर को आदिलाबाद सीट से पार्टी का उम्‍मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्‍मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया।