विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वियतनाम के हो ची मिन्‍ह शहर में की महात्‍मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली 17 अक्टूबर: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज कहा कि महात्‍मा गांधी संघर्ष और हिंसा से घिरी आज की दुनिया में कूटनीति के एक प्रेरणा स्रोत हैं। उन्‍होंने कहा कि सत्‍य, अहिंसा और लोगों की स्‍वाधीनता के प्रति महात्‍मा गांधी के योगदान को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने उनके जन्‍मदिवस को अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करके स्‍वीकृति दी है। वियतनाम के हो ची मिन्‍ह शहर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उनके विचार मानवीय गरिमा, सामाजिक मूल्‍यों, आध्‍यात्मिकता, पर्यावरण, संधारणीयता, स्‍वच्‍छता और बहुत से क्षेत्रों के लिए बहुत ही सशक्‍त प्रेरणा हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण भारत और वियतनाम के बीच मित्रता का एक सांकेतिक क्षण है। यह स्‍वतंत्रता, आत्‍मनिर्भरता और मानवीय गरिमा को दर्शाता है।

डॉ. जयशंकर हो ची मिन्‍ह सिटी के पार्टी सचिव ग्‍यूएन वान नेन से भी मिले। उन्‍होंने भारत-वियतनाम साझेदारी के लिए हो ची मिन्‍ह सिटी के योगदान की सराहना की।

 विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर चार दिनों की आधिकारिक वियतनाम यात्रा पर हैं।