उत्‍तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन शक्ति के चौथे चरण का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, १५ अक्टूबर : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल मिशन शक्ति के चौथे चरण का उद्घाटन किया। इस मिशन के अंतर्गत 23 अक्‍टूबर तक 18 जनपदों में महिलाओं की सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय के अनुसार इन जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ महिला सशक्तिकरण रैलियां आयोजित की जाएंगी। जनपद तथा मंडलीय स्‍तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।