प्रधानमंत्री ने महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली, १५ अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से मृतकों के निकट परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्‍होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की भी कामना की।