अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की; कहा इस्रायल की कार्रवाई किसी प्रतिक्रिया में नहीं, बल्कि आत्मरक्षा में है

नई दिल्ली 14 अक्टूबर: अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इस्रायल की कार्रवाई किसी प्रतिक्रिया में नहीं, बल्कि आत्‍मरक्षा में है। कल कतर के प्रधानमंत्री के साथ एक साझा संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि हमास ने भीषण आतंकी हमला कर 1300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, इसलिए इस्रायल को गाजा में अभियान चलाना पड़ा है।

श्री ब्लिंकन ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना एक जटिल काम है क्‍योंकि आतंकी गुट हमास अब भी आम लोगों को एक ढाल की तरह इस्‍तेमाल कर रहा है और फिलिस्तीनी नागरिकों को दक्षिणी गाजा जाने से रोक रहा है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका, कतर सहित अपने सभी मित्रों के साथ मिलकर मानवीय सहायता पहुंचाने के प्रयास कर रहा है। श्री ब्लिंकन ने कहा कि आम लोगों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए हर संभव सावधानी बरतना जरूरी है लेकिन इस्रायल के साथ जो हुआ है, वैसी परिस्थिति में कोई भी देश वही करेगा जो इस्रायल कर रहा है। 

श्री ब्लिंकन ने हमास की आतंकी कार्रवाई की निंदा की और कहा कि अमरीका, इस्रायल को आत्मरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी सहायता देगा।

श्री ब्लिंकन ने कल जॉर्डन के नरेश और फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति से भी जॉर्डन में मुलाकात की।